हेल्लो दोस्तों आज हम जीके के टॉप क्वेश्चन को हल करने वाले हैं जो हर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें !
1. प्लेसेंटा किस बनता है -
(A) भ्रूण द्वारा
(B) मादा के गर्भाशय से
(C) निषेचित अंडे से
(D) दोनों मादा एवं भ्रूण के भाग से ।
2. यूथेरियन का प्लेसेंटा किसका व्युतपनन्न होता है -
(A) अम्नीऑन
(B) यॉक सैक
(C) अलैंटोस
(D) कोरिओन व अलैंटोइस ।
3. स्तनी का प्लेसेंटा बनता है -
(A) योक सैक
(B) कोरिओन अलैंटोइस
(C) कोरिओन
(D) अम्निऑन ।
4. सच्चा प्लेसेंटा है -
(A) अलैटोईक
(B) कोरिओन प्लेसेंटा
(C) याेक सैक प्लेसेंटा
(D) इनमें से कोई नहीं ।
5. चूजे में बाह्य भ्रुणीय झिल्लियों की संख्या हैं -
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8.
6. भ्रूण का पाचक अंग कौन - सा है -
(A) अम्नीऑन
(B) कोरिओन
(C) अलैइटोइस
(D) योक सैक ।
7. कौन - सी झिल्ली भ्रूण के बाहर पाई जाती है -
(A) अम्नीऑन
(B) कोरिओन
(C) अलैंटोइस
(D) यौक सैक।
8. जिन प्राणियों में बाह्य झिल्लियाँ पाई जाती हैं उनके अंडे होते हैं -
(A) थलीय
(B) जलीय
(C) उभयचरीय
(D) सभी
उत्तर : 1. D, 2. D, 3. B, 4. A, 5. B, 6. C, 7. A, 8. A.