हेल्लो दोस्तों आज हम जीके के वह टॉप प्रश्न को हल करने वाले हैं जो हर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा गया है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें !
1. प्रोटोजोआ का वह वर्ग जिसमें अमीबा आता है -
(अ) Sarcodina
(ब) सिलिएटा
(स) मैस्टीगोफोरा
(द) ओपैलाइनेटा ।
उत्तर : अ ।
2. निम्न में से कौन - सा लक्षण वर्ग -स्पोरोजोआ का है -
(अ) जंतु जैसा पोषण
(ब) जलीय जीवन
(स) पादप जैसा पोषण
(द) जीवाणुजनन ।
उत्तर : द ।
3. प्रोटोजोआ के सामान्यतया संकुचन रिक्तधानी किस वर्ग में अनुपस्थित होती है -
(अ) राईजोपोडा
(ब) स्पोरोजोआ
(स) सिलियोपोरा
(द) प्लेजेलेटा ।
उत्तर : ब ।
4. मलेरिया रोग वाहक कौन है -
(अ) मक्खी
(ब) नर अनाफ्लीज मच्छर
(स) मादा अनाफ्लीज मच्छर
(द) क्यूलेक्स मच्छर ।
उत्तर : स ।
5. मलेरिया रोग किसके कारण होता है -
(अ) मच्छर
(ब) प्लाजमोडियम
(स) गंदी हवा
(द) एस्केरिस ।
उत्तर : ब ।
6. मानव के लिए प्लाजमोडियम की संक्रमण प्रावस्था -
(अ) ट्रोफोजोईट
(ब) गैमेटोसाइट
(स) मेरोजॉइट
(द) स्पोरोजोइट ।
उत्तर : द ।
7. पैरामिशियम पाया जाता है -
(अ) समुद्री जल में
(ब) मनुष्य के रक्त में
(स) स्वच्छ जल में
(द) हवा में ।
उत्तर : स ।
8. पैरामिशियम में पोषण होता है -
(अ) पौधों के समान
(ब) मृत जीवी
(स) मिश्र पोषित
(द) जंतुओं के समान ।
उत्तर : द ।
9. पैरामिशियम में प्रचलन होता है -
(अ) कुटपाद द्वारा
(ब) फ्लैजिला द्वारा
(स) सिलिया व फ्लैजीला द्वारा
(द) सिलिया द्वारा ।
उत्तर : द।
10. मलेरिया परजीवी की खोज की -
(अ) रोनाल्ड रॉस ने
(ब) हैल्डन ने
(स) लोश ने
(द) लैवरोन ने ।
उत्तर : द ।
11. मलेरिया किस वजह से होता है ।
(अ) मादा इनाफलीज मच्छर
(ब) मच्छर के कटने से
(स) खान-पान से
(द) इनमे से कोई नहीं ।
उत्तर : अ ।