वोटर कार्ड क्या होता है ?
वोटर कार्ड भारतीय नागरिक का मतदाता पहचान पत्र होता है यह इतना महत्वपूर्ण होता है की इसके बिना आप वोट नहीं दे पाएंगे यहां तक की बहुत सारे सरकारी योजनाओं के लाभ भी आप नहीं ले पाएंगे ।
वोटर कार्ड बिलकुल आधार कार्ड के जैसा ही दिखाई देता है वोटर कार्ड भारत में ही नहीं अपितु सभी जगह इसका मान्य है । यहां तक की आपके पास वोटर कार्ड न हो तो आप वीजा कार्ड और पासपोर्ट नहीं बनवा पाएंगे ।
वोटर कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए क्योंकि जिनका 18 वर्ष हो चुका है वही वोट दे सकते हैं और अधिकतम वर्ष नहीं बताया गया है । चाहे आप शिक्षित हो या न हो वोटर कार्ड जरूर होना चाहिए ।
वोटर कार्ड आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बनावा सकते हैं दोनों ही तरीके अच्छे से आप दोनों तरीकों से बनावा सकते हैं । ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको अपने गांव के सरपंच या सचिव या फिर जनगणना वाले अधिकारियों से संपर्क करना होगा इसके बाद आपका नाम जोड़ दिया जायेगा ।
Voter card कैसे बनाए घर बैठे मोबाइल से
ऑनलाइन बनवाने के लिए आपके पास लैपटॉप, मोबाइल जिसमें इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो तो आप घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं बिलकुल फ्री में कोई भी चार्ज नही लगेगा। मैं आप सभी को ऑनलाइन तरीके से कैसे बनाया जाता है स्टेप बाई स्टेप बता रहा हूं उन स्टेप को फॉलो करके आप बना सकते हैं ।
- गूगल में सर्च करें voter portal
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पासवर्ड बनाइए ।
- इसके बाद लॉगिंग कीजिए ।
- लॉगिंग कर लेने के बाद सभी जानकारी को सही सही भरिए ।
- और अब फोटो अपलोड कीजिए
- अब आपके सामने रेफरेंस नंबर आ जायेगा इसका screenshots ले लीजिए ।
- इसके बाद successful का मैसेज आ जायेगा ।