सी एनीमोन कमेंट्स इन हिंदी | sea anemone comments in Hindi
- समुद्री एनीमॉन मुख्यतः समुद्र तट के छिछले जल में, पत्थरों पर तथा चट्टानों आदि से चिपके एकाकी पॉलिप होते हैं ।
- इनका शरीर दो से कई सेमी तक लंबा नालवात तथा रंगीन, मोटा एवं मांसल होता है ।
- इनके शरीर के मुखीय बिम्ब के बीच में मुखद्वार और किनारे-किनारे अनेक छोटे खोखले स्पर्शक उपस्थित रहते हैं ।
- इन जंतुओं में जनन अलैंगिक एवं लैंगिक दोनो प्रकार का होता है ।
- इनमें जनद आंत्रयोजनियो पर विकसित होता है तथा निषेचन बाहर जल में होता है ।
- इनका सर अरीय सममित होता है ।
- इनमें गुदा नही होता है ।
- इनमें पाचन गुहा थैली जैसी होती है ।
- इनके लार्वा को मुख्यतः प्लेनुला कहते हैं ।
Conclusion : मैं आप सभी को इस ब्लॉग में सी एनीमॉन के बारे में कॉमेंट लिखकर बताया है यह परीक्षाओं में तथा प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अवश्य रूप से पूछा जाता है मैने इसे अत्यंत सरल, सुबोध तरीके से समझाया है फिर भी कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं यदि यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें । धन्यवाद !