30 June 2023 Current Affairs in Hindi । 30 जून 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 


हेल्लो दोस्तों आज हम 30 जून 2023 के करेंट अफेयर्स के बारे में चर्चा करेंगे जो हर कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं ।


 

Q.1 हाल ही में किस राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी में पहली ' अंडर वाटर सुरंग ' का निर्माण किया जाएगा ? 

उत्तर असम 

Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने देसी गायों की खरीद पर 40000 रूपये का अनुदान देने की घोषणा की है ? 

उत्तर : उत्तर प्रदेश 

Q.3. हाल ही में किस राज्य सरकार के ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक ने समझौता ज्ञापन किया है ? 

उत्तर : तमिलनाडु 

W.4. राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है ? 

उत्तर : भारत । 

Q.5. हाल ही में लैब ग्रोन मीट के उत्पादन और प्रयोग की मंजूरी देने वाला दुनिया का दूसरा देश कौन सा है ? 

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका । 

Q.6. जॉन बैनिस्टर जिनका हाल ही में निधन हुआ है, ने किसका आविष्कार किया था ? 

उत्तर : लिथियम आयन बैटरी 

Q.7.हाल ही में इंटरनेशनल परफॉर्मिंग arts festival be पहला कला क्रांति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ? 

उत्तर : पंडित पी डी बाउल 

Q.8. हाल ही में सरकार ने पशु चिकित्सक दवाओं के लिए एनओसी देने के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया है ? 

उत्तर : नंदी पोर्टल ।

Q.9. हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ? 

उत्तर : जेद्दा 

 Q.10. हाल ही में किसे साहित्य अकादमी पुरस्कार 2033 मिला है ? 

उत्तर : प्रिय ए एस. 

Q.11.हाल ही में भारत कहां दो दिवसीय 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ? 

उत्तर : गुरुग्राम 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने