हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी आशा करता हूं आप सभी मस्त होंगे स्वस्थ्य होंगे और अच्छे से पढ़ाई कर रहे होंगे । दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं 10वीं और 12 वीं का परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित की जाती है । इस वर्ष भी कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित की गई थी । पूर्व की भाँति इस वर्ष भी लाखों छात्रों ने बोर्ड एग्जाम दिया है ।
इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन जनवरी तथा फरवरी में बाह्य परिवेक्षक द्वारा किया गया था और सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन मार्च में आयोजन किया गया था ।
तो चलिए अब बात कर लेते हैं की प्रायोगिक परीक्षा कितने अंकों का होता है ?
सीजीबीएसई कक्षा 10वीं में पास होने के लिए न्यूनतम अंक कितना है ?
कक्षा 10वीं तथा 12वीं दोनों के लिए प्रायोगिक अंक अलग अलग होते हैं तो सबसे पहले बात कर लेते हैं कक्षा 10वीं की तो इसमें हिंदी, इंग्लिश, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान तथा गणित इन सभी में प्रायोगिक अंक 25 है ।
विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा बाह्य परिवेक्षक द्वारा ली जाती है इसमें आपको परीक्षा में लिखने का अलग नंबर दिया जाता है वाइबा, तथा sessional का अलग नंबर रहता है । इसमें आपको पास होने के लिए 8 नंबर आवश्यक है और सैद्धांतिक परीक्षा में आपको सभी विषय में 25 नंबर प्रायोगिक और सैद्धांतिक मिलाकर 33 नंबर लाने की जरूरत है तभी आप पास हो सकते हैं ।
सीजीबीसई 12वीं में पास होने के लिए न्यूनतम अंक कितना हैं ?
वहीं 12वीं की बात करें तो हिंदी, इंग्लिश 20 अंक का प्रायोगिक होता है । केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी इनमे 30-30 नंबर का होता है इनमें भी वाइबा, सेशनल तथा लिखने का अलग अलग नंबर मिलता है । इसमें पास होने के लिए आपको न्यूनतम 10 नंबर लाना आवश्यक है ।
सैद्धांतिक परीक्षा में पास होने के लिए हिंदी, इंग्लिश में न्यूनतम 27 अंक तथा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो के लिए 24 अंक लाना जरूरी है तभी आप पास हो सकते हैं । सैद्धांतिक और प्रायोगिक अंक को मिलाकर 33 नंबर लाना आवश्यक है तभी आप पास हो पाएंगे ।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब घोषित करेगा 2023 ?
cg board 12th result 2023 kaise check kare
छत्तीसगढ़ बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं का परिणाम कैसे देखें ?
- सबसे पहले cgbse.nic.in करें
- रिज़ल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर तथा कैप्चा कोड डाले और अपना परिणाम देखें ।
