कैंसर क्या होता है?
कैंसर एक ऐसी बीमारी होता है, जो कोशिकाओं के असामान्य वृद्धि के कारण होता है । यह सामान्यतः मस्तिष्क तथा लीवर में में होता है इसमें कोशिकाएं असामान्य रूप से वृद्धि करती हैं ।
कैंसर के प्रकार (Types of Cancer)
कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं उनमें से प्रमुख हैं -
(1.) कार्सिनोमास (Carcinomas) - इनकी उत्पत्ति उपकला ऊतकों से होती है । यह कैंसर ठोस गिल्टी के रूप में तंत्रिकीय ऊतकों, शरीर की उपकला ऊतकों तथा इनसे संबंधित ग्रंथियों में पाया जाता है। यह मस्तिष्क, सीने, त्वचा तथा ग्रैव प्रदेश में हो सकता है । लगभग 85% कैंसर इसी प्रकार के होते हैं ।
2. सार्कोमास (Sarcomas) - यह भी ठोस गिल्टी के रूप में पाया जाता है, लेकिन यह संयोजी ऊतकों, उपास्थि आदि में विकसित होता है । यह लगभग 2% कैंसर इस प्रकार का पाया जाता है ।
3. लिंफोमास (Lymphomas) - इस प्रकार के कैंसर में लसीका गांठे तथा प्लीहा अत्यधिक मात्रा में लिम्फोसाइट बनाती हैं। यह लगभग 5% के आस पास पाया जाता है ।
4. ल्यूकेमिया (leukemia)- इसे रक्त कैंसर के नाम से भी जाना जाता है । यह लगभग 4% कैंसर इसी प्रकार का बना होता है ।
इनके अलावा और भी कुछ विशेष प्रकार के कैंसर पाए जाते हैं । जो निम्नलिखित हैं -
1. मलैनोमास ( Melanomas)- ये वर्णक कोशिकाओं में गिल्टी के रूप में पाया जाता है।
2. ग्लियोमास ( Gliomas) - यह कैंसर केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की अवलंबन कोशाओं में पाया जाता है ।
3. टिरैटोमास (teratomas) - यह भ्रुणीय विकास से संबंधित होता है ।
कैंसर के लक्षण ( Characters of Cancer)
कैंसर के लक्षण निम्नलिखित हैं -
- घाव का न भरना ।
- गले की खराबी जो ठीक नहीं हो रहा है ।
- पखाने तथा मूत्र - विसर्जन की आदतों में परिवर्तन होना।
- बार - बार अपच होना तथा खाने की चीजों को निगलने में परेशानी होना ।
- बिना दर्द के असाधारण गांठ ।
- मस्सों एवं तिल के रंग तथा आकर में अचानक परिवर्तन का होना ।
- किसी भी अल्सर का इलाज के बाद भी ठीक न होना ।
- किसी भी अल्सर का इलाज के बाद ठीक न होना ।
- चक्कर आना ।
- तथा खून की कमी ।
- बार बार बेहोश होना इत्यादि कैंसर के लक्षण होते हैं ।
