प्रोकैरियोटिक तथा युकैरियोटिक कोशिकाओं में अंतर
प्रोकैरियोटिक जीव ऐसे जीव को कहा जाता है कोशिकाओं में झिल्लियों में बंद केंद्रक नहीं होता और ये एककोशिकीय जीवन का निर्माण कार्य हैं जिन्हें हम बैक्टीरिया और आर्किया के रूप में जानते हैं । प्रोकैरियोटिक कोशिका हमारी आसपास पाई जाती है और यह पारिस्थितिक तंत्र के लिए खास महत्व रखती है । प्रोकैरियोटिक कोषिकों ने लिंग प्रजनन नहीं होता है ।
यूकैरियोटिक कोशिका भी एक प्रकार का कोशिका जो जानवरों, पौधों, कवक तथा मनुष्यों में पाया जाता है । इनके कोशिका द्रव्य में एक झिल्ली पाई जाती है । इनमें आनुवंशिक पदार्थ पाया जाता है । इसमें लैंगिक प्रजनन होता है ।
प्रोकैरियोटिक
1. कोशिका भित्ति यदि पाई जाती है, तो प्रोटीन, अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट की बनी होती है ।
2. प्लाज्मा झिल्ली उपस्थित एवं सरल
3. केंद्रक भित्ति नहीं पाया जाता है ।
4.गुणसूत्र नग्न डीएनए के रूप में आनुवंशिक पदार्थ वाहक जो के हिस्टोन तथा नॉन हिस्टोन प्रोटीन रहित अर्थात् गुणसूत्र के रूप में नहीं होता है ।
5. राइबोसोम 70S प्रकार का पाया जाता है ।
6. न्यूक्लियोप्लाज्म से अलग नहीं होता है ।
7. कोशिकांग माइटोकांड्रिया, क्लालोरोप्लासट, गोल्गिकाय, लिसोसोम नहीं पाए जाते हैं ।
8. आनुवंशिक पदार्थ डीएनए व आरएनए पाए जाते हैं ।
9. कोशिका विभाजन में तर्कु निर्माण नहीं है ।
10. श्वसन के केब्स चक्र के एंजाइम प्लाज्मा झिल्ली में उपस्थित होते हैं ।
11. कोशिका चक्र अवधि में 20 से 60 मिनट लगते हैं ।
12. लैंगिक प्रजनन अनुपस्थित होता है ।
13. कोशिका विभाजन असूत्री प्रकार का होता है ।
14. उदाहरण के लिए जीवाणु, नील हरित शैवाल आदि ।
यूकैरियोटिक कोशिका
1. कोशिका भित्ति में पादप कोशिका में सेल्यूलोज की बनी होती है, जंतु कोशिका में अनुपस्थित होती है ।
2. प्लाज्मा झिल्ली उपस्थित एवं जटिल होती है ।
3. केंद्रकीय भित्ति पाया जाता है ।
4. गुणसूत्र एक से अधिक गुणसूत्र उपस्थित, जो डीएनए हिस्टोन तथा नॉन हिस्टोन प्रोटीन के साथ संगठित होकर गुणसूत्र के रूप में होता है ।
5. राइबोसोम 80S प्रकार का पाया जाता है ।
6. न्यूक्लियोप्लाज्म साइटोप्लास से केंद्रक झिल्ली द्वारा अलग होता है ।
7. कोशिकांग जैसे माइटोकांड्रिया, क्लोरोप्लास्ट, गोल्जीबोडी आदि पाए जाते हैं ।
8. आनुवंशिक पदार्थ डीएनए पाया जाता है ।
9. तर्कु तंतु निर्माण में कोशिका विभाजन में तर्कु निर्माण होता है ।
10. श्वसन प्रकीनवन में श्वसन के क्रेब्स चक्र के एंजाइम माइटोकांड्रिया में उपस्थित होते हैं ।
11. कोशिका चक्र अवधि इसमें 12-24 घंटे लगते हैं ।
12. लैंगिक प्रजनन उपस्थित होता है ।
13. कोशिका विभाजन समसुत्री तथा अर्धसुत्री विधान की क्रिया होता है ।